शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज और नेशनल इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज एवं नेशनल इण्टर कॉलेज प्रयागराज के तत्वावधान में आईक्यूएसी एवं वुमेन सेल के सहयोग से मिशन शक्ति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० विवेक पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नारी शक्ति के बहुआयामी स्तरों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. राखी आनन्द अग्रवाल, प्रख्यात चिकित्सक नजीबाबाद बिजनौर ने नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. रेखा सिंह ने ‘मिशन शक्ति की अवधारणा को नारी शक्तिकरण के क्षेत्र में एक अप्रतिम प्रयास है’ के रूप में स्पष्ट किया।
वहीं, महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. वीके सिंह ने महाकुम्भ से सम्बद्ध करते हुए नारी शिक्षा के अनेक आयामों को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन अंजली मोदनवाल ने किया। प्रधानाचार्य अजय मिश्र द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों सहित सभागार में उपस्थित समस्त प्राध्यापको छात्र/छात्राओं के साथ ही सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के साथ ही समारोह समिति के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार सिंह एवं आईक्यूएसी के समन्वयक की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता हेतु सराहनीय रही। इसी क्रम के N.C.C., N.S.S., एवं रोवर्स रेजर्स के छात्र छात्राओं का अद्भुद प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक के कर्मचारी उपस्थित रहे।