मऊ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगलदेव पांडेय की 14वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
मधुबन (मऊ)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुबारी स्थित जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मंगलदेव पांडेय (ऋषि जी) की 14वीं पुण्यतिथि मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर प्रबंध समिति, विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया।
डॉ. अभय नारायण सिंह, लोक गायक चंद किशोर पांडेय, सुशील पांडेय कुमार, केबी सिंह, प्रधानाचार्य लालमणि यादव तथा अध्यापक बद्री विशाल पांडेय ने सेनानी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।
लोक गायक चंद्रकिशोर पांडेय ने अपने गीतों के माध्यम से स्व. मंगलदेव पांडेय के स्वतंत्रता संग्राम और समाजहित में किए गए योगदान को याद किया तथा कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। श्रद्धांजलि सभा में यतीन्द्र पांडेय, चंद्र भूषण सिंह, जयप्रकाश पांडेय, मनोज गोंड सहित कई लोग उपस्थित रहे।
