वाराणसी
स्मार्ट पावर इंडिया के ‘सोलर से समृद्धि’ अभियान ने ग्रामीण यूपी के व्यापारियों को रूफटॉप सोलर अपनाने के लिए किया प्रेरित
वाराणसी।रॉकफेलर फाउन्डेशन इन इंडिया की सब्सिडरी स्मार्ट पावर इंडिया के अभियान सोलर समृद्धि का लॉन्च सितम्बर में किया गया था। लघु उद्यमियों में रूफटॉप सोलर के अडॉप्शन को बढ़ावा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि लाखों उद्यमी ऊर्जा रूपान्तरण की यात्रा में अपना योगदन दे सकें। सरकार द्वारा राज्य में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई। यूपी सरकार ने हाल ही में अपनी नवीकरणीय ऊर्जा पहल के तहत सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी इमारतों के लिए रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के विकास की घोषणा की थी।
अभियान के पहले चरण में एक मोबाइल वैन ‘ सोलर स्थ’ ने वाराणसी जिले के 55 गांवों की यात्रा की, इस वैन ने 1430 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वाराणसी के लोगों को इंटरैक्टिव रोड शो एवं प्रदर्शनों के माध्यम से जागरुक बनाने का प्रयास किया। इस अभियान के साथ अब तक 5300 भावी ग्रामीण एमएसएमई जुड़ चुके हैं जो अपने व्यापार में 5 किलोवॉट से अधिक अनुमानित मांग के लिए रूफटॉप सोलर को अपनाने में रूचि दिखा रहे हैं। गांवों में यह पहल तेज़ी से लोकप्रिय हुई है।
‘सोलर से समृद्धि’ अभियान के तहत स्मार्ट पावर इंडिया सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप स्थानीय समुदायों के उद्यमियों को स्वच्छ ऊर्जा के फायदों के बारे में जागरुक बनाने के लिए कई प्रयास कर रही है। अब यह अभियान राज्य के अन्य हिस्सों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए तैयार है, जल्द ही मिर्ज़ापुर क्षेत्र से गतिविधियों की शुरूआत होगी।
टीम को प्रोत्साहित करते हुए मोहन कुमार शर्मा, डिप्टी कमिशनर, वाराणसी, यूपी ने कहा, “राज्य सरकार स्थायित्व के लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान इसी दृष्टिकोण को गति प्रदान करता है। सोलर एनर्जी यानि सौर ऊर्जा को अपनाने से राज्य में पारम्परिक स्रोतों जैसे डीज़ल से उत्सर्जन कम होगा और व्यापार स्थायी तरीके से विकसित हो सकेंगे।’
इस जागरुकता अभियान की इस उपलब्धि पर बात करते हुए मुकेश खंडेलवाल, हैंड सी एण्ड आई प्रोग्राम, स्मार्ट पावर इंडिया ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि पिछले एक महीने के दौरान हमें ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों के लिए समुदायों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। स्मार्ट पावर इंडिया का रूफटॉप सोलर फॉर सी एण्ड आई प्रोग्राम सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देगा और ग्रामीण भारत की सामाजिक-आर्थिक स्थिति मे सुधार लाता रहेगा।