हेल्थ
स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग से संबंधित सुविधाएं आदित्य मैटर्निटी एंड नर्सिंग होम में उपलब्ध : डॉ. विजय लक्ष्मी पाण्डेय
चंदौली के संजयनगर में स्थित “आदित्य मैटर्निटी एंड नर्सिंग होम” में मरीजों के स्वास्थ्य समस्याओं के हिसाब से उनका समुचित इलाज किया जाता है। इस बारे में डॉ. विजय लक्ष्मी पाण्डेय ने जयदेश न्यूज़ के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि, हमारे हॉस्पिटल में सर्जरी से जुड़ी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित एवं बच्चों के देखभाल से संबंधित सुविधाओं के साथ-साथ आईसीयू एवं सेमी आईसीयू की भी व्यवस्था उपलब्ध है। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑर्थो से जुड़ी समस्या एवं बर्न जैसे केसेस के अनुसार सर्जन इलाज करते हैं।
महिला सुरक्षा तथा स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, महिलाओं को पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए तभी वह परिवार की सुरक्षा का ध्यान रख पाएंगी। ठंड के मौसम में उन्हें बचकर रहना चाहिए, खासकर गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें आगे चलकर स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी दिक्कत ना हो। अपने खान-पान को संतुलित रखें ।
घुटने की समस्या से पीड़ित महिलाओं के बारे में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक्सरसाइज करें तभी हेल्दी रहेंगे। सुबह खाली पेट गर्म पानी पीएं क्योंकि गैस के कारण भी कई सारी बीमारियां होती हैं। अगर एक्सरसाइज नहीं कर पा रही है तो सुबह आधे घंटे जरूर टहलें।