वाराणसी
स्कूल बस पलटने के मामले में चालक गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद के हरहुआ स्थित रिंग रोड चौराहे के पास बुधवार शाम हुए स्कूल बस हादसे में जांच के दौरान प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में हरहुआ चौकी के कार्यवाहक इंचार्ज रवींद्र द्विवेदी की तहरीर पर बस चालक अवध नारायण, निवासी कुरुसातों, के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान बस चालक ने दावा किया कि हादसे के समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की रोशनी उसकी आंखों पर पड़ गई थी, जिससे बस का नियंत्रण बिगड़ गया।
इस घटना के मद्देनजर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को पत्र लिखकर संबंधित विद्यालय की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।