सोनभद्र
सोनभद्र हादसा: महाकुंभ से लौट रही कार की बस से टक्कर
एक की मौत, चार घायल
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में फुलवार गांव के पास एक कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे नरेंद्र राम सत्यपति (55) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार सवार सभी उड़ीसा के राउरकेला निवासी थे और प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे।
घटना सोमवार सुबह रीवा-रांची मार्ग पर हुई, जब विंढमगंज की ओर जा रही कार को विपरीत दिशा से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बीते रविवार को भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हुए थे। पहला हादसा बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास हुआ था, जहां महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर हो गई थी।
इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए थे। वहीं, रविवार दोपहर बभनी थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही एक बस की महाकुंभ से लौट रही दूसरी बस से टक्कर हो गई, जिसमें उड़ीसा की एक महिला की मौत हो गई थी।