सोनभद्र
सोनभद्र में पीस कमेटी बैठक, त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील

सोनभद्र जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक आयोजित की गई। थाना रॉबर्ट्सगंज में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, डीजे संचालक, नगर पंचायत और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सभी से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। साथ ही, किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखें, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
Continue Reading