चन्दौली
सूर्य जूनियर हाई स्कूल के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

चंदौली। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सरकारी, अर्ध-सरकारी सहित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
नगर पंचायत स्थित आलोक इंटर कॉलेज, तपोवन विद्यालय, आरएसएन इंग्लिश स्कूल, सनराइज इंग्लिश स्कूल, दिल्ली पब्लिक शिक्षण संस्थान, स्वामी केएनडी पब्लिक स्कूल व नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13, राजीव नगर में स्थित सूर्य जूनियर हाई स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा देखकर लोग तालियां बजाने पर विवश हो गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।
सूर्य जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने झंडा रोहण कर छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नाटक, कविता आदि की सुंदर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विगत दिनों भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में तहसील और विद्यालय स्तर पर कक्षा 5 के छात्र आदित्य कुमार को प्रथम स्थान, आयुषी मोदनवाल को द्वितीय स्थान और शिफा परवीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, कक्षा 6 में प्रथम स्थान आर्यन तिवारी, द्वितीय स्थान लवली और तृतीय स्थान खुशबू गुप्ता को मिला। कक्षा 7 में प्रथम स्थान आरुषि प्रजापति, द्वितीय स्थान सोनाली केसरी और तृतीय स्थान अनिकेत गुप्ता को प्राप्त हुआ। कक्षा 9 में प्रथम स्थान सनी सिंह, द्वितीय स्थान नंदिनी गुप्ता और तृतीय स्थान अनुप्रिया मौर्य को मिला। मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की सभी उपस्थित लोगों ने कामना की।
प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता से हम लोगों को काफी प्रसन्नता मिल रही है। बच्चों की सफलता शिक्षक और शिक्षिकाओं के मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में हमारे पूर्वजों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज अमर शहीदों के बलिदान के कारण हम सभी स्वतंत्र भारत में उत्सव मना रहे हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए पौधों पर भी ध्यान दिया गया।
संचालन अनिल मौर्य ने किया। इस मौके पर सुरेश सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार मौर्य, दिवेश मौर्य, सुनीत श्रीवास्तव, रंजना, प्रीति, सुषमा, नंदिनी, जहाआरा, प्रेमलता यादव, रीना, अनीता, रिंकी आदि उपस्थित रहे।