वाराणसी
सीएमओ ने स्टाफ नर्सों के डांस मामले की रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री को भेजी
कर्मचारी बोले – “हमसे गलती हुई”
वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों के प्रमोशन पार्टी के दौरान डांस का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। चार सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सौंपी थी, जिसे सीएमओ ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को भेज दिया है।
मामला पिछले सप्ताह बुधवार का है, जब प्रमोशन पार्टी में स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों का हिंदी और भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सत्येन राय की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी ने संबंधित स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को सौंपी। सीएमओ ने बताया कि रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री को भेज दी गई है और अब सभी की नजरें इस पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।