अपराध
सिन्धोरा पुलिस ने 4 वारंटी को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम बुधवार को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा 4 वारण्टी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार वारण्टी में
संजय पुत्र श्यामनरायन निवासी ग्राम छताँव थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र 45 वर्ष, अतुल पुत्र स्व0 रघुराज निवासी ग्राम छताँव थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र 48 वर्ष, कमला वर्मा पुत्र रामखिलावन वर्मा निवासी ग्राम चकरमा थना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र 59 वर्ष, विजय कुमार वर्मा पुत्र कमला वर्मा निवासी ग्राम चकरमा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी 25 वर्ष है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव, का0 विनीत सिंह, का0 विशाल यादव,
का0 का0 बबलू गिरी, का0 मिन्टू गोंड, सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading