Connect with us

अपराध

सिन्धोरा पुलिस ने शराब व्यवसायी से 2,70,000 रूपये लूट करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

कब्जे से लूट के 2,60,000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल व कारतूस बरामद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| विगत 4 मई को शराब व्यवसायी राधेश्याम उर्फ पिंटू जायसवाल पुत्र स्व0 बनवारी जायसवाल निवासी डुबकिया थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-35 वर्ष अपने घर से निकलकर खालिसपुर, मीराशाह, ओदार बाजार से अपनी शराब की दुकानों से पैसा कलेक्ट करते हुए बैंक में जमा करने हेतु जा रहे थे कि दीनदासपुर के पास समय लगभग 07.45 बजे सुबह सफेद कलर की अपाचे आरटीआर सवार लड़के नाम पता अज्ञात असलहा दिखाकर 2,70,000/- रूपये छीन लिए थे । जिसके सम्बन्ध में राधेश्याम उर्फ पिंटू के तहरीर पर थाना सिन्धोरा पर मु0अ0सं0 73/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के सफल अनावरण हेतु थाना सिन्धोरा पुलिस को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना सिन्धौरा पुलिस की गठित टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व सीसीटीवी फुटेज व अन्य संकलित साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये सफेद अपाचे आरटीआर मोटर साइकिल सवार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिण्डारा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.05.2022 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा लूट की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम हिरामनपुर ईदगाह के पास से 1. इन्द्रजीत उर्फ ईन्दल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ग्राम बहेडा चौरे, थाना केराकत, जनपद जौनपुर उम्र लगभग 23 वर्ष, 2. राधेश्याम उर्फ राधे यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम पिण्डारी अनुवानी, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 22 वर्ष, 3. आशीष जायसवाल पुत्र प्रमोद जयसवाल, निवासी ग्राम खालिसपुर, थाना फूलपुर वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष, 4. संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता, निवासी ग्राम प्रहलादपुर, थाना फूलपुर वाराणसी वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 2,60,000/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, व सफेद आपाचे मोटरसाइकिल सहित कुल 04 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ । बरामद पिस्टल के सम्बन्ध मं थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा 76/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि थाना फूलपुर अन्तर्गत खालिसपुर रेलवे फाटक के पास देशी शराब बीयर अग्रेंजी दूकान के पास ही संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता की किराना की दूकान है । संजय गुप्ता व आशीष जायसवाल आपस में मित्र है जो कि संजय गुप्ता द्वारा आशीष को बताया कि देशी शराब के ठेकेदार के आसपास क्षेत्र में कई दूकाने है । जो रोजाना सुबह 6.00 बजे के लगभग इसी दूकान से पैसा एकत्र करके अकेले अपने स्कूटी से जाकर अन्य देशी शराब की दूकान से पैसा एकत्र कर सिंधोरा जाता है । दोनो लोग पैसा लूटने की प्लानिंग करके आशीष जायसवाल अपने दूसरे मित्र इन्दल यादव व राधेश्याम यादव को ठेकेदार से पैसा लूटने की प्लानिंग बतायी प्लानिंग के अनुसार हम तीनो व्यक्ति अपाची RTR मोटर साइकिल से मुताविक समय दिनांक 04.05.2022 को सुबह 6.00 बजे संजय कुमार गुप्ता की दूकान पर पहुच गये कि संजय कुमार गुप्ता द्वारा इशारा कर दिखाया गया कि जो व्यक्ति स्कूटी से देशी शराब की दूकान से पैसा लेकर जाने वाला है । वही व्यक्ति शराब के ठेकेदार है और थोडी देर बाद शराब ठेकेदार अपनी स्कूटी से जाने लगा तो हम तीनो व्यक्ति इन्दल यादव ,राधेश्याम यादव , आशीष जायसवाल अपना–अपना मुख गमछा से ढककर अपाची गडी RTR जिसको मै इन्दल यादव चला रहा था और बीच मे राधेश्याम पीछे आशीष को बैठा कर शराब ठेकेदार के पिछे चलते गये और देखते गये कि रास्ते मे शराब ठेकेदार द्वारा झंझौर व ओदर से पैसा एकत्र कर सिंधोरा की तरफ जाने लगा हम लोग उसके आगे पीछे चलते गये CCTV कैमरा से बचने के लिये पहचान न हो सके सभी लोग अपना–अपना चेहरा गमछा से ढक लिये थे कि सुन-सान जगह देखकर एक विद्यालय CFI के आगे शराब ठेकेदार को घेर कर तमन्चा दिखाकर रोका गया उसकी स्कूटी की डिग्गी मे झोले में रखा पैसा ले लिया औऱ जौनपुर की तरफ भाग गये जो बाद में पैसा गिनती की गयी तो 02 लाख 70 हजार रुपये नगद व पेन कार्ड आधार कार्ड की मूल प्रति था । आज हम तीनो व्यक्ति लूट का 02 लाख 70 हजार रुपये आपस मे बाटने हेतु आये थे की आप लोगो ने पकड़ लिया । लूट के रुपये में से कुछ रुपये खाने पीने औऱ कुछ रुपये शान शौकत मे खर्च कर दिये ।
गिरफ्तार अभियुक्त में

  1. इन्द्रजीत उर्फ ईन्दल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ग्राम बहेडा चौरे, थाना केराकत, जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष।
  2. राधेश्याम उर्फ राधे यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम पिण्डारी अनुवानी, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष।
  3. आशीष जायसवाल पुत्र प्रमोद जयसवाल, निवासी ग्राम खालिसपुर, थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष।
  4. संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता, निवासी ग्राम प्रहलादपुर, थाना फूलपुर वाराणसी वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष ।
    पंजीकृत अभियोग-
  5. मु0अ0सं0 -73/2022 धारा 392/411/120बी/420/467/468 भादवि0
  6. मु0अ0सं0 76/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध इन्द्रजीत उर्फ ईन्दल यादव पिता का नाम रामबली उपरोक्त।
    पूर्व अपराधिक इतिहास:-
  7. राधेश्याम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव; मु0अ0सं0 180/2020 धारा- 3(1)घ, 3(1)द, 147/354(क) एस.सी. / एस.टी. एक्ट व धारा- 504/506 आईपीसी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  8. इन्द्रजीत यादव उर्फ इंदल यादव पुत्र रामबली यादव; मु0अ0सं0 220/2021 धारा 323/427/504/506 आईपीसी थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
    बरामदगी का विवरणः-
    लूट के 2,60000 /-रुपये नगद, 04 अदद मोटरसाईकिल, (01 सफेद अपाचे आरटीआर, 01 स्पलेण्डर मोटर साइकिल UP 65 U 8008 जिसका चेचिस नं0 मिटा हुआ है, 01 महरुम कलर की बुलेट बिना नम्बर, 1 पल्सर मोटर साइकिल up 65 am1150), 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर,
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
    उ0नि0 बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष,उ0नि0 इन्दुकान्त पाण्डेय, क्राईम टीम, उ0नि0 श्यामधर विन्द, उ0नि0 (UT) अमित कुमार यादव, उ0नि0 (UT) अजीत कुमार मिश्रा, उ0नि0 (UT) आशीष श्रीवास्वत, हे0का0 माधवानन्द सिंह,का0 कुन्दन यादव, का0 रणजीत पासवान, का0 राजेन्द्र पटेल, का0 विशाल यादव, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 रोहित वर्मा,का0 आनन्द सिंह, क्राईम टीम,का0 विनीत सिंह, क्राईम टीम, का0 राजेश पासवान, क्राईम टीम थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page