गाजीपुर
सिधौना में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
खानपुर (गाजीपुर) जयदेश। गाजीपुर जनपद के खानपुर स्थित सिधौना पंचायत में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। 30 वर्षीय मानवी उपाध्याय मिश्रा सिधौना पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं और आशुतोष मिश्रा की पत्नी थीं, उनकी देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार मानवी की मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग अथवा किसी विषैले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। पति आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मानवी को पाइल्स की समस्या थी, जिसके लिए वह नियमित दवाएं लेती थीं। शाम के समय अचानक पॉयजनिंग जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मौत का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मानवी उपाध्याय मिश्रा का विवाह फरवरी 2020 में आशुतोष मिश्रा से हुआ था। उनके ससुर का नाम हरिशंकर मिश्रा है। मृतका का मायका गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर मदरा गांव में है। उनके पिता का नाम लक्ष्मीकांत उपाध्याय है।
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी सिधौना पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में शोक के साथ तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। नवविवाहिता की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
