अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा मन्दिर से मुकुट चोरी करने वालेअभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरापुलिस द्वारा मु0अ0सं0 121/23 धारा 379/ 411 भादवि0थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धितअभियुक्त राजू उर्फ इमतियाज पुत्र मुक्तार निवासी- कोन्नाद्वार लल्लापुरा सिगरा वाराणसी उम्र 27 वर्ष को प्राचीन हनुमान मंदिर अशोकनगर सोनियाथाना सिगरा गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अभियुक्त राजू उर्फ इमतियाजपुत्र मुक्तार निवासी- कोन्नाद्वार लल्लापुरा सिगरा वाराणसी उम्र 27 वर्ष को प्राचीन हनुमान मंदिर अशोक नगर सोनिया सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति का मुकुट चोरी कर लिया ।
Continue Reading
