वाराणसी
सिंधी समाज में एकता की नई शुरुआत, वर्षों पुराना मतभेद खत्म

वाराणसी। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष हासानंद बदलानी के मौलवीयबाग स्थित निवास पर समाज की एकता को पुनः स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। लंबे समय से दो भागों में बंटे सिंधी समाज ने इस पहल के माध्यम से एकजुटता का संदेश दिया, जिससे समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली।
इस ऐतिहासिक प्रयास में संगठन मंत्री भारत बदलानी, हेमन तलरेजा और धनेश बदलानी ने अहम भूमिका निभाई। उनके निरंतर प्रयासों से समाज को जोड़ने की मुहिम सफल रही। इसी बैठक में समाज के दो युवा साथी रवि सेहता और शंकर विशनानी के बीच वर्षों से चला आ रहा मतभेद भी समाप्त हो गया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल बना।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के अध्यक्ष हासानंद बदलानी, महामंत्री सुरेश बाध्या और कोषाध्यक्ष राजेश तलरेजा ने इस एकता अभियान में अपनी प्रतिबद्धता जताई। साथ ही, समाज की ओर से अध्यक्ष श्याम खेमानी, महामंत्री राकेश रामरख्यानी और कोषाध्यक्ष नरेश मेघानी ने भी इस प्रयास में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
बैठक में दोनों पक्षों ने मिलकर समाज को एक माला में पिरोने का संकल्प लिया, जिससे यह संदेश गया कि जब एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है, तब समाज किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। यह निर्णय पूरे सिंधी समाज के लिए एक नई उम्मीद और सकारात्मकता का प्रतीक बना।