Connect with us

वाराणसी

सावन में मीट-मछली बिक्री पर पूरी तरह रोक, खुली दुकान तो होगी एफआईआर

Published

on

वाराणसी। सावन 2025 में वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट और मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि सावन माह के दौरान 182 वर्ग मील के दायरे में मांस और मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

कार्यकारिणी सदस्य हनुमान प्रसाद ने इस प्रस्ताव को बैठक में प्रस्तुत किया, जिसका सभी ने समर्थन किया। महापौर ने निर्देश दिया कि सावन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट और मछली की दुकानें शत-प्रतिशत बंद कराई जाएं। यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पशु कल्याण अधिकारी संतोष पाल को इस फैसले का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। संतोष पाल ने भरोसा दिलाया कि सावन के पूरे महीने में मीट-मछली की कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। नियम तोड़ने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa