Connect with us

गाजीपुर

सावन के पहले सोमवार को शिवभक्ति में डूबा सैदपुर

Published

on

बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

गाजीपुर। सावन के पहले सोमवार को पूरे सैदपुर नगर और आसपास के क्षेत्र शिवमय हो उठे। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का रेला विभिन्न शिवालयों की ओर बढ़ने लगा। नगर के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक और पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए नगर में भव्य शोभायात्राएं भी निकाली गईं। सुबह गोपाल मोदनवाल के नेतृत्व में माँ काली मंदिर से शुरू हुई विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पहुंची। इस शोभायात्रा में भगवान गणेश, भगवान शिव और माँ काली की जीवंत झांकियां देख नगरवासी अभिभूत हो उठे।

Advertisement

मार्ग में कई स्थानों पर पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिकाओं का भी मंचन हुआ। दोपहर करीब 12 बजे विदेशी बाबा के नेतृत्व में भी सैकड़ों शिवभक्तों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए शोभायात्रा निकाली, जिसमें सुंदर और मनोहारी झांकियां शामिल रहीं। पूरे नगर में बोलबम के जयघोष गूंजते रहे। दोनों शोभायात्राएं बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुईं, जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, पुष्प और चंदन अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा रंगमहल स्थित शिवालय में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर सर्वकल्याण की कामना की। औड़िहार के वराह रूप परिसर स्थित शिव मंदिर, सिधौना के बिछुड़न नाथ महादेव मंदिर, धुआर्जुन के प्रसिद्ध चौमुख धाम सहित अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। सावन के पहले सोमवार को सैदपुर क्षेत्र पूरी तरह शिवभक्ति में डूबा नजर आया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa