पूर्वांचल
सावधान – यहां बंद मकानों पर रहती है हौसला बुलंद चोरों की नजर

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के तटवर्ती गांव बनकट स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर रात चोरों ने नकदी समेत लगभग पांच लाख कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ करते देर नहीं किया। जानकारी के बाद पुलिस ने मुआयना कर लौटने के लिए विवश रही।
इस तरह से हो रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर सहमे क्षेत्रवासियों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अब अपने ही आशियाने को बंद कर परदेश जाने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकती। क्योंकि हौसला बुलंद चोर बंद मकानों को ही निशाना बनाने को प्राथमिकता जो दे रहे हैं। पूर्व के दिनों में भी हो चुकीं घटनाओं का मामला सुर्खियों में होने पर पुलिसिंग व्यवस्था सख्त दिखी थी लेकिन इन दिनों चोर किसी न किसी बंद मकानों को निशाना बनाकर पुलिस को क्यों चुनौती देते जा रहे हैं समझ से परे है।
तहरीर देकर पीड़ित बनकट निवासी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि, “पुत्र मुंबई में रहकर प्राइवेट जाब करता है। स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के कारण मैं कुछ दिन पूर्व मुंबई गया तो वहीं रूक गया था। शनिवार को सुबह जब बनकट पहुंच कर बंद मकान को खोला तो होश उड़ गये कि मकान के एक हिस्से में लगा टिनशेड टूटा रहा और सामान कमरों में बिखरे रहे। माजरा समझते देर नहीं और शोरगुल मचाते ही आस-पास के लोग बड़ी संख्या में जुट गये। चोरों के हाथ लगे किमती सामानों की खोजबीन की गई लेकिन कुछ बरामद नहीं हो सके।”
उप निरीक्षक सीतामढ़ी चौकी गिरीश राय ने कहा कि, “पीड़ित के मुताबिक पांच लाख के आभूषण और नकदी चोरी हुए हैं। पुलिस पूछताछ के बाद जांच कर रही है।”