गाजीपुर
सादात प्राथमिक विद्यालय में निपुण भारत कार्यक्रम की संकुल बैठक आयोजित

सादात (गाजीपुर)। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम में संकुल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्याय पंचायत सादात के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं, शैक्षिक गतिविधियों, योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालयों में साफ-सफाई और शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया और आगे की रणनीति तय की गई। संकुल शिक्षक सुभाष यादव और प्रहलाद ने उपस्थित शिक्षकों से क्रमशः उनके विद्यालयों की समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में शिक्षक रविकांत यादव, नंदलाल राम, महेंद्र यादव, जय प्रकाश, जितेंद्र गुप्ता, आलोक, प्रधानाध्यापिका सत्यभामा दीक्षित, एकता यादव, सीमा यादव, पूजा यादव, निशा यादव और प्रतिभा पाण्डेय ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
संकुल बैठक के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों की समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिससे आगामी शैक्षिक गतिविधियों और कार्यक्रमों की योजना को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।