वाराणसी
साड़ी व्यापारी को पेमेंट मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
27 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी के एक बनारसी साड़ी व्यापारी को 27 लाख 81 हजार 928 रुपए के बकाया भुगतान की मांग करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
अम्बियामंडी निवासी कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद इस्लाम के अनुसार, उन्होंने हैदराबाद के बंजारा हिल्स निवासी श्याम कुमार अग्रवाल की ओम सिमरन फर्म को मई 2019 से दिसंबर 2024 तक लगातार साड़ियों की सप्लाई की। इस दौरान कुछ भुगतान किया गया, लेकिन 27 लाख से अधिक की राशि बकाया रह गई। जब व्यापारी ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो आरोपी ने पहले टालमटोल किया और फिर धमकियां देने लगा।
मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि आरोपी पहले ही जीएसटी इनपुट का लाभ उठा चुका है, लेकिन अब बकाया चुकाने से इनकार कर रहा है। जब उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, तो आरोपी ने हैदराबाद में उनका बिजनेस बंद करवाने और फिर 7 जनवरी 2025 को फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409, 406, 420, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल व्यापारी से सेल और जीएसटी बिल की जानकारी लेकर हैदराबाद के व्यापारी से संपर्क कर रही है। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।