मऊ
साइबर जागरूकता पर गोष्ठी आयोजित, बैंकों के साथ सुरक्षा दिशा-निर्देश साझा

मऊ। डीआईजी, परिक्षेत्र आजमगढ़ के आदेश के अनुक्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी जनपद मऊ, लीड मैनेजर जनपद मऊ तथा सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ विकास भवन मऊ के सभागार में साइबर जागरूकता से संबंधित गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में क्षेत्राधिकार नगर, साइबर थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी ने साइबर सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान साइबर अपराधों की प्रकृति और संवेदनशीलता के बारे में जानकारी दी गई तथा अपराध से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उपाय सुझाए गए।
पीड़ित या खाताधारक के डेटा के साझा किए जाने संबंधी दिशा-निर्देश स्पष्ट किए गए और यदि बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता साइबर फ्रॉड में पाई जाती है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या को शीघ्र विधिसम्मत रूप से निस्तारित करने का महत्व भी बताया गया।