वाराणसी
साइबर अपराध से बचाव हेतु साइबर जागरुकता दिवस का आयोजन
वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध के पर्वेक्षण तथा अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराध से बचाव हेतु साइबर जागरुकता दिवस का आयोजन आज मण्डलायुक्त सभागार वाराणसी में किया गया जिसके तहत कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर सेल व साइबर थाना कमिश्नरेट वाराणसी तथा समस्त थानों तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य प्रमुख बैंको के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार तथा अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध कमिश्नरेट वाराणसी सरवणन टी. एवं ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी शैली भारद्वाज के द्वारा साइबर अपराध के मामले में जागरुकता एवं विधिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड गिरीश जोशी, रिजनल हेड संसार चंद, प्रभारी साइबर सेल व प्रभारी साइबर थाना कमिश्ररेट वाराणसी मौजूद रहे।