पूर्वांचल
सांसद और विधायक निधि के कार्यों में देरी पर नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी : एके शर्मा
जौनपुर। जिले के प्रभारी और नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई विभागीय कार्यों में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सांसद और विधायक निधि से होने वाले कार्यों में अगर लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग पर मंत्री का सख्त रुख –
समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग की प्रगति पर मंत्री ने ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत कार्यों में धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई। अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि आम लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करें। मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए, जर्जर पोल और तारों को बदला जाए, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। बकाए बिजली बिल की वजह से तुरंत कनेक्शन न काटने के निर्देश दिए, बल्कि बिल जमा कराने का प्रयास किया जाए।
विधायक निधि के सदुपयोग का आदेश –
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सांसद और विधायक निधि का सदुपयोग न करने पर स्पष्ट कारण बताएं। मड़ियाहूं के विधायक डॉ. आरके पटेल ने चार नए उपकेंद्र स्थापित करने की मांग की। जिस पर मंत्रींत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
नगर विकास और स्वच्छता पर जोर –
नगर विकास की समीक्षा में मंत्री ने सभी निकायों को साफ-सफाई बनाए रखने और आगामी त्योहारों के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने को कहा। एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि धान खरीद केंद्र जनप्रतिनिधियों की सहमति से बनाए जाएं और किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी ईओ को गोशालाओं में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
अस्पतालों की सफाई पर विशेष ध्यान –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल में किसी भी तरह की गंदगी न मिले। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज और जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।