वाराणसी
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने पांच पर दर्ज कराया मुकदमा

वाराणसी। जैतपुरा क्षेत्र की निवासी जुलेखा बानो ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि 24 अप्रैल को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने मिलकर उसकी पिटाई की।
घटना के बाद जुलेखा बानो अपने मायके लौट आयी। इसके बाद उसने 28 अप्रैल को जैतपुरा थाने पहुंचकर अपनी तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Continue Reading