मुम्बई
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग, दो शूटर्स ने चलाई गोलियां
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकियों के बाद से सलमान खान हर समय काफी टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं। लेकिन Y+ सिक्योरिटी होने के बावजूद सुबह 4: 50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने कई राउंड फाइरिंग की, जिसके बाद बांद्रा इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन दीवार के बाहर गोलियों के निशान साफ-साफ देखे जा सकते हैं। फिलहाल सलमान के घर के बाहर बांद्रा पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 4:50 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बांद्रा पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से बाइक हमलावरों को पहचानने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है क्योंकि उसने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें और उनके पिता सलीम खान को अलग-अलग तरीकों से जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। परिवार को एक पत्र भी भेजा गया था। फिलहाल सलमान खान के पास वाई प्लस सिक्योरिटी है और वह हमेशा निसान की बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की निसान बुलेट प्रूफ कार अब तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने ये कार विदेश से इम्पोर्ट करवाई है।
