गांव की चिट्ठी
सरवनपुर में विराजे बजरंगबली, मूर्ति स्थापना के साथ हुआ भव्य भंडारा
वाराणसी। सरवनपुर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल उस समय देखने को मिला जब हनुमान जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर गांववासियों द्वारा बड़े भाव से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मूर्ति स्थापना के अवसर पर मंदिर परिसर में जयकारों और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। गांव की महिलाओं और बहनों ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा-पाठ कर आयोजन को और भी आध्यात्मिक बना दिया। धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर क्षेत्र की सम्मानित जनता और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान राजनाथ यादव, वर्तमान ग्राम प्रधान कमलेश गौड़, समाजसेवी तेजू यादव, रुद्र कुमार, भोतू पहलवान, भट्ठा मालिक मंजू यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव, लक्ष्मन यादव, महेंद्र फौजी, गुलाब ठेकेदार, अमरदेव यादव, सुशील यादव (पूर्व प्रधान), अवधेश यादव, कुंवर पहलवान, राजमन यादव, विजय कुमार यादव (BDC), बिहारी यादव, और जर्नादन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
