पूर्वांचल
सरकारी योजनाओं में लापरवाही की कराएं जांच : वीरेंद्र सिंह सांसद
चंदौली जिले में विभिन्न विकास योजनाओं, जैसे पीएम आवास, पंचायत भवन और पीएम ग्रामीण सड़क के निर्माण में गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने यह मुद्दा उठाया।
उन्होंने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से इन योजनाओं की जांच कराने और लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सांसद ने मनरेगा उपायुक्त से ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों और उनके मानकों के बारे में भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम मानक के अनुसार नहीं हो रहा है, जिसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने की मांग की गई है।
सांसद ने आरोप लगाया कि कई अपात्र व्यक्तियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने इस मामले की भी जांच कराने और सभी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सपा विधायक प्रभुनारायण ने इस दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले में कोई नई सड़क नहीं बनी है।
उन्होंने संबंधित विभाग से इसका स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा भी की, जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल की साफ-सफाई, डॉक्टरों की संख्या और उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी मांगी। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में 25 और मेडिकल कॉलेज में 27 डॉक्टर मौजूद हैं। इनकी बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है।
सड़कें गड्ढामुक्त करने के लिए 151 लाख रुपये की मांग
बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की जानकारी मांगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि 106 सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए शासन से 151 लाख रुपये की मांग की गई है। इस कार्य को 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।