गोरखपुर
सरकारी काम में बाधा डालने पर युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का केस दर्ज
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने सरकारी कार्य में हस्तक्षेप किया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम शिवम निषाद (36 वर्ष) और महिला का नाम भुलाई देवी है। दोनों को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115(2), 190, 191(2), 191(3), 121(2), 132, 324(5) तथा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सरकारी कार्य में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।
