मऊ
समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को, DM ने दिए नकलविहीन परीक्षा के निर्देश

मऊ। 27 जुलाई 2025 को जनपद के 30 परीक्षा केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 13464 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, पंखा, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था की जांच कराने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा अभ्यर्थियों के आवागमन हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। केंद्रों पर तैनात सभी कार्मिकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
आयोग से आए प्रेक्षकों ने परीक्षा को संवेदनशील बताते हुए सभी को समय का विशेष ध्यान रखने और निर्देशों का पालन करने की बात कही। बैठक में एडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।