वाराणसी
समाजसेवी डॉ आशुतोष द्विवेदी का विगत 14 मई को राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन द्वारा हुआ सम्मान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। काशी के शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ आशुतोष द्विवेदीजी का विगत 14 मई को राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन द्वारा नई दिल्ली प्रधान कार्यालय पर उनके शिक्षा व सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय पर उक्त बौद्धिक व सामाजिक आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव- प्रधान संरक्षक, श्री राजू सिंह- राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ निशीत श्रीवास्तव- राष्ट्रीय महामंत्री, डॉ जयराम जाटव- पूर्व राज्यमंत्री दिल्ली सरकार, श्री दिलीप अग्निहोत्री- संयोजक द्वारा संयुक्त रूप से डॉ द्विवेदी को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया। उक्त अवसर पर डॉ आशुतोष द्विवेदीजी ने संगठन को भविष्य में होने वाले देश विदेश के कार्यक्रमों में आवश्यकतानुसार अपनी सहभागिता का आश्वासन भी दिया।