वाराणसी
सब इंस्पेक्टर बनने की खुशी में बधाईयों का लगा तांता |
वाराणसी/चंदौली – पुलिस विभाग में 33 सालों से कार्यरत मुख्य आरक्षी लक्ष्मी रमण सिंह बुधवार को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत हुए | सीओ. नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दिया | पुलिस विभाग में कार्यरत उनके साथियों गुड्डू , अमरजीत, संतोष, लक्ष्मण समेत शुभचिंतकों एवं रिश्तेदारों ने भी बधाई संदेश दिया | लक्ष्मी रमण सिंह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं | पुलिस विभाग में उनकी नियुक्ति 1991 में हुआ था |
वाराणसी के प्रतिष्ठित जयदेश न्यूज के निदेशक एवं चीफ क्राइम रिपोर्टर अरूण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष, ऑफिस हेड सोनाली, रिपोर्टर प्रदीप, सुमित तथा शुभम सिंह समेत अन्य स्टाफ ने भी लक्ष्मी रमण सिंह को शुभकामनाएं व्यक्त किया |
Continue Reading
