सियासत
सपा सांसद का आरोप – “मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं, डकैती हुई”

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वोट चोरी की शुरुआत फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती कर उनके बेटे को हरवा दिया। अवधेश प्रसाद सोमवार को काशी में श्राद्ध कर्म के लिए पहुंचे थे और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर सीट पर वह लगातार जीतते रहे हैं। जब वह सांसद बने, तब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की नगरी से यह कृत्य किया गया।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि वोट चोरी के बावजूद उन्हें अयोध्या में जीत मिली, जिसे उन्होंने राम जी की कृपा बताया। उन्होंने रामभद्राचार्य द्वारा मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की।
सांसद ने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मिलकर चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वच्छ बनाएं।
अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी की नीति को विकास और समृद्धि के प्रति हमेशा सुदृढ़ बताते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में जनता का समर्थन उन्हें फिर से सत्ता तक पहुंचाएगा। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से सहयोग और सजग रहने की अपील की।