सियासत
सपा – कांग्रेस कौन किसकी डूबायेगा नैया ?
लखनऊ/दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में आखिरकार सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया। प्रदेश में 11 सीटों पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ेगी। अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।इंडिया और PDA दोनों की रणनीति इतिहास बदल देगी।
सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच दिल्ली में तीन दौर की बैठकें हुईं। कांग्रेस यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन अखिलेश यादव ने 11 से ज्यादा सीटें देने में असमर्थता जताई। आखिर में 11 सीटों पर ही बात फाइनल हुई। फिलहाल अभी कांग्रेस के पास यूपी में रायबरेली की ही एकमात्र लोकसभा सीट है।

सीटों के बंटवारे को लेकर हुई इन बैठकों में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा मौजूद रहीं। वहीं, सपा की ओर से रामगोपाल यादव, जावेद अली खान और उदयवीर सिंह उपस्थित रहे। यूपी की हर एक सीट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हर सीट पर जीत की संभावना को टटोला गया। इसके बाद बात फाइनल हो पाई।
60 सीटों पर सपा लड़ेगी चुनाव
इससे पहले, 19 जनवरी को अखिलेश यादव ने 7 सीट RLD को देने का ऐलान किया था। वहीं, 1-1 सीट अपना दल कमेरावादी और चंद्रशेखर की पार्टी की दे सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बची हुई 60 सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी।
