चन्दौली
सनफ्लावर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

चंदौली। जिले के बहादुरपुर, पड़ाव स्थित Sun Flower M. U. A. College में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक अधिवक्ता अब्दुल हसीब द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद बच्चों ने सभी उपस्थित लोगों के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और नाटक आदि प्रस्तुत किए, जिनमें उन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और प्रस्तुतिकरण से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोग, अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक अधिवक्ता अब्दुल हसीब ने कहा, “आज हम सब यहाँ अपने प्यारे देश भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन केवल एक तारीख़ नहीं है, बल्कि हमारी आज़ादी का पर्व है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारे देश को आज़ाद कराने के लिए कितनी कुर्बानियाँ दी गईं।
उन्होंने कहा, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ाद हुआ। यह आज़ादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। इसे पाने के लिए लाखों वीरों ने अपने ख़ून, पसीने और जान की क़ुर्बानी दी।महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान जैसे अनगिनत महान वीरों ने अपना सब कुछ देश के लिए न्यौछावर कर दिया।
आज़ादी का मतलब केवल खुली हवा में सांस लेना नहीं है, बल्कि अपने देश को तरक्क़ी, अमन और भाईचारे की राह पर ले जाना भी है। हमें मिलकर अपने भारत को शिक्षा, विज्ञान, खेल और संस्कार में सबसे आगे बनाना है। हम बच्चों का फ़र्ज़ है कि हम मेहनत से पढ़ाई करें, अपने शिक्षकों का सम्मान करें और अच्छे नागरिक बनें।
अगर बदलना है देश का कल, तो आज से ही लेना होगा संकल्प।
हम देश की एकता, अखंडता और तरक्क़ी में अपना योगदान देंगे।
हम नफ़रत नहीं, मोहब्बत बाँटेंगे और भारत को एक महान देश बनाएँगे।
“जय हिंद, जय भारत।”
कार्यक्रम का संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर महताब अहमद, पूजा उपाध्याय, आलोक यादव, अभिषेक यादव, तलत फरज़ाना, अफसाना बेगम, प्रेम सिन्हा, अकरम खान, कायनात खान, अनीशबा खान, कृस्टि पाण्डेय, इरफ़ाना ज़बी, आयान और ओमै़र रज़ा समेत कई अन्य उपस्थित थे।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं और देशभक्ति की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया।