वाराणसी
सड़क हादसे में बेटे सहित पति-पत्नी की मौत, अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही बहू

वाराणसी। शिवपुर इलाके में रहने वाले कारोबारी त्रिलोकी केशरी के परिवार पर सड़क हादसे का कहर टूट पड़ा है। रविवार को इलाज के दौरान उनकी पत्नी मंजू केशरी की भी मौत हो गई। इससे पहले 14 मार्च की रात मिर्जापुर-सोनभद्र बॉर्डर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में त्रिलोकी केशरी और उनके छोटे बेटे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंजू केशरी का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन रविवार देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
मंजू केशरी का शव जब उनके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शोक में आसपास की दुकानें बंद हो गईं। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। परिवार में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हादसे में घायल आदित्य की पत्नी नेहा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
होली की रात हुआ था भीषण हादसा
शिवपुर के लालजी कुंआ के सामने रहने वाले किराना कारोबारी त्रिलोकी केशरी अपने परिवार के साथ रहते थे। त्रिलोकी केशरी के तीन बेटों में सबसे छोटे आदित्य उर्फ़ सीबू केशरी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे। बीते 15 दिसंबर को ही आदित्य की शादी सोनभद्र जिले के ओबरा की नेहा से हुई थी।
होली के अवसर पर नेहा की विदाई के लिए 14 मार्च को त्रिलोकी केशरी अपनी पत्नी मंजू, बेटे आदित्य, बहू नेहा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ओबरा गए थे। वहां होली मनाने के बाद उसी रात वे इनोवा कार से वाराणसी लौट रहे थे। देर रात मिर्जापुर-सोनभद्र बॉर्डर के समीप हनुमान घाटी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
तेज रफ्तार बनी मौत का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाटी के पास तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक लहराने लगी और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जाकर रुक गई। हादसे में कार के आगे की सीट पर बैठे त्रिलोकी केशरी और उनके बेटे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी मंजू केशरी, बहू नेहा और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले अहरौरा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सभी को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मंजू केशरी ने भी रविवार को अंतिम सांस ली।
ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने मिर्जापुर के अहरौरा थाने में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद चालक घायलों की मदद करने के बजाय उन्हें तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। त्रिलोकी केशरी, उनकी पत्नी मंजू और बेटे आदित्य की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। रविवार को जब मंजू केशरी का शव घर पहुंचा, तो चीख-पुकार मच गई। परिवार के तीन सदस्यों की मौत के कारण शिवपुर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और आसपास की कई दुकानें बंद रहीं।
फिलहाल, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल आदित्य की पत्नी नेहा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। परिवार और परिचित उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।