गाजीपुर
सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत
गाजीपुर। जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हौली ग्राम के पूर्व प्रधान रामलोचन सिंह यादव (55) की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वाराणसी से एक शादी समारोह से लौटते समय डुबकियां पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में हेलमेट दूर जा गिरा, जिससे रामलोचन सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया, जो कुछ ही घंटों में घटनास्थल पर पहुंच गए। रामलोचन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान होने के कारण पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे, उनकी अचानक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Continue Reading