दुर्घटना
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
वाराणसी। जनपद में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसर गया। पहला हादसा चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम के पास हुआ, जहां शादी समारोह से घर लौट रहे मनीष यादव (28 वर्ष) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन उसे तुरंत दीनदयाल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनीष वाराणसी की एक फर्नीचर कंपनी में कार्यरत था और कंपनी मालिक की बेटी की शादी से लौट रहा था। मौत की खबर सुनकर मां मुन्नी देवी और पत्नी अनीता बार-बार बेहोश हो जा रही थीं।
दूसरा हादसा चिरईगांव के पहड़िया-बलुआ मार्ग शंकरपुर (अड़िया) के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार अमन प्रजापति (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शव और बाइक देखकर अपना काफिला रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक वे मौके पर इंतजार करते रहे और फिर अमन के परिजनों को सूचित कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।