वाराणसी
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर आमजनमानस को किया गया जागरूक, उल्लंघन करने वालों के कटे चालान

वाराणसी: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात विक्रान्त वीर एवं अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात राजेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात विकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के प्रयोजनार्थ यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने तथा गलत दिशा सें वाहन का संचालन करने के साथ-साथ सर्किल रोहनियों में तेज गति से वाहन चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 08 वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी और मोटर वाहन अधिनियम की धारा में चालान करते हुए कुल 1367 वाहनो के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। जिससे शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाये जा सके और यातायात की सुगम व्यवस्था सुदृढ की जा सकें।