पूर्वांचल
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
जूनियर इंजीनियर ने ग्रामीणों के शिकायत को किया नजरअंदाज
गाजीपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रायपुर मोड़ से होते हुए ओड़ासन इब्राहिमपुर तक सड़क का निर्माण हो रहा है, जिसमें वर्तमान में ओड़ासन और इब्राहिमपुर के बीच का कार्य जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर, जाही, और बेलहरा में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। सड़क निर्माण में आरसीसी की गुणवत्ता कमजोर और सामग्री की मात्रा कम होने के कारण स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया। सड़क निर्माण कई महीनों से रुका हुआ था, लेकिन हाल ही में इसे तेजी से पूरा करने के प्रयास में निर्माण कंपनी और ठेकेदारों ने घटिया काम कर दिया।
क्षेत्रीय लोगों ने इस बारे में प्रधानमंत्री सड़क योजना के जूनियर इंजीनियर को सूचित किया, लेकिन उन्होंने मामले पर ध्यान नहीं दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष से भी संपर्क किया गया और उन्हें सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे कम कंक्रीट, सीमेंट, और केमिकल के बारे में बताया गया। लेकिन उन्होंने इन शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया और अपनी मनमानी जारी रखी। ग्राम सभा के लोग इस बात से चिंतित हैं कि अगर इसी तरह से सड़क का निर्माण होता रहा तो यह भारी वाहनों का भार सहन नहीं कर पाएगी। पहले से ही निर्माण स्थल पर मशीनरी कमजोर कंक्रीट के कारण धंस गई थी।
इस मामले में गाजीपुर की जिलाधिकारी ने ठेकेदारों को अल्टीमेटम भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में सड़क निर्माण की जांच कराना और दोषी कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना आवश्यक है, ताकि भविष्य में जनपद की सड़कों में इस तरह की अनियमितताएं न हों।