वाराणसी
सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर लगेगा क्लैंप, गाड़ी होगी लिफ्ट, यातायात पुलिस सख्त
वाराणसी। शहर में सड़कों पर कहीं भी पार्किंग करने वाले की अब खैर नहीं। अब कमिश्नरेट की यातायात पुलिस आपके वाहन को लिफ्ट कर ले जायेगी। इतना ही नहीं यदि लिफ्ट नहीं हुई तो व्हीकल क्लैंप लग जाएगा। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार से शुरु हो गई है।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल लगातार बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पिछले दिनों खुद सड़क पर उतरे और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया था।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग व यातायात में बाधित करने वाले वाहनों को क्रेन से उठाने की कार्यवाही होगी। यातायात पुलिस को क्रेन व यातायात पुलिस सहित प्रत्येक थानों को व्हील क्लैंप उपलब्ध कराया गया है। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों को क्रेन के जरिये लिफ्ट किया जायेगा व व्हील क्लैंप का प्रयोग कर ऐसे वाहन स्वामी से यातायात नियमों के उल्लघंन करने सम्बन्धित जुर्माने के साथ क्रेन से वाहन को लिफ्ट किये जाने का खर्च भी लिया जायेगा। बताया कि बृहस्पतिवार को बीस वाहनों को लिफ्ट किया गया।
