Connect with us

मऊ

सकारात्मक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जुटे पत्रकार

Published

on

श्रमजीवी यूनियन की वार्षिक बैठक संपन्न

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की वार्षिक बैठक रविवार देर शाम करहाँ बाजार स्थित गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, सकारात्मक सोच और निष्पक्ष पत्रकारिता पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने सामूहिक सहभोज में भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक संजय तिवारी ने कहा कि यूनियन निरंतर सशक्त हो रही है और इससे जुड़े पत्रकार साथी ईमानदार, निष्ठावान व निष्पक्ष पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं।

उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तहसील अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि संगठन हर परिस्थिति में अपने पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ खड़ा है और हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता देता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी प्रकार के पक्षपात और नकारात्मक पत्रकारिता को समर्थन नहीं देता।संगठन के उपाध्यक्ष सतीश पांडे और विश्वाकांत श्रीवास्तव ने आम जनता से जुड़ी समस्याएं जैसे बिजली, पानी और भ्रष्टाचार पर खुलकर आवाज उठाने की बात कही।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की कलम को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर मजबूती से कार्य करना चाहिए। महामंत्री अनवर अहमद ने बैठक की सफल व्यवस्था के लिए आयोजक कंचन सिंह, प्रबंधक हरेंद्र मौर्य और करहाँ के सभी साथियों के सहयोग के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन तारकेश्वर सिंह व कंचन सिंह ने किया।

इस अवसर पर मोहम्मद शाहिद, डॉ. अंजनी तोमर, अंसार खान, वसीम खान, अबुबकर खान, प्रमोद सिंह, सुनील जायसवाल, सद्दाम हाशमी, अनिल चौरसिया, मौलाना इनामुल हक, आशीष मद्धेशिया, एकलाख अहमद, मोनू भारती, सिद्धार्थ सिंह, बलराम चौहान, शिवबचन राजभर, रामप्यारे राजभर समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page