पूर्वांचल
सकलडीहा सहित तीन गांवों में सचिवों की नहीं हुई नियुक्ति
सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड के तीन गांवों में सचिवों की नियुक्ति न होने के कारण पिछले एक महीने से विकास कार्य ठप पड़े हैं। शारदीय नवरात्र के चलते साफ-सफाई और अन्य विकास कार्यों के रुकने से ग्रामीणों में नाराजगी है। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी की अनुमति मिलने पर गुरुवार तक सचिवों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
सकलडीहा, नागेपुर और टिमिलपुर प्रमुख गांव हैं, जहां शारदीय नवरात्र से लेकर दशहरा, धनतेरस, दिवाली और डाला छठ जैसे त्यौहार होने वाले हैं। इन गांवों में एक महीने से सचिवों की नियुक्ति न होने के कारण सकलडीहा इंटर कॉलेज के पास स्थित गड्ढेनुमा नाले की मरम्मत कार्य रुका हुआ है। इसके अलावा कस्बे में सीवर पाइपलाइन का काम भी अधूरा पड़ा है और टिमिलपुर में कई विकास कार्य शुरू नहीं हो सके हैं।
सचिवों की अनुपस्थिति के कारण जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया भी रुकी हुई है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने इस समस्या के बारे में डीपीआरओ को अवगत कराया है। डीपीआरओ ने बताया कि सचिवों की नियुक्ति का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है और गुरुवार तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।