Connect with us

पूर्वांचल

सकलडीहा विधायक ने चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

Published

on

चंदौली एक तरह‌ से तस्करी का ट्रांजिट जिला : प्रभु नारायण सिंह

रिपोर्ट -‌ गणपत राय‌ ( ब्यूरो चीफ, चंदौली)

यूपी के चंदौली जिले में सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान नियम-56 के तहत चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पशु तस्करी, शराब तस्करी और गांजा जैसे गंभीर विषयों को मुद्दा बनाते हुए पुलिस की मिलीभगत की बात कही।

विधायक ने बताया कि थाना सैयदराजा, मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली की पुलिस संगठित रूप से वसूली कर रही है, जिससे तस्करी रुक नहीं पा रही है। चंदौली एक तरह‌ से तस्करी का ट्रांजिट है । यहां तक की बिहार-यूपी बॉर्डर की पुलिस संयुक्त रूप से शामिल होकर तस्करी को बढ़ावा देते हैं।‌ हर महीने शराब और पशु तस्करों की गाड़ियों को पकड़कर चालान होता है, लेकिन तस्करी का कार्य यूपी- बिहार के बार्डर पर आज तक नहीं रुक पाया है।

उन्होंने सदन में आक्रामक तेवर में कहा कि, जरूरत के समय थानों पर बैठे दारोगा और इंस्पेक्टर जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं। जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता हूं कि,‌ तस्करी में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर एक टीम का गठन किया जाये। थानों के अधिकारी और कर्मचारी संगठित रूप से पैसे की वसूली कर रहे हैं और इसके वजह से कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa