वाराणसी
संपत्तिकर में बड़ी राहत: ऑनलाइन भुगतान पर 2961 भवन स्वामियों को 12% की छूट

वाराणसी। नगर निगम द्वारा भवन स्वामियों को संपत्तिकर जमा करने पर दी जा रही विशेष छूट का अच्छा खासा असर दिख रहा है। सिर्फ 11 दिनों में 11,534 भवन स्वामियों ने 5.39 करोड़ रुपये का संपत्तिकर जमा किया, जिससे नगर निगम कोष को बड़ी राहत मिली है।
विशेष बात यह रही कि 2961 भवन स्वामियों ने ऑनलाइन माध्यम से QR कोड के जरिए 1.73 करोड़ रुपये का भुगतान कर 12 प्रतिशत की छूट का लाभ भी प्राप्त किया।
17 मई को हुई थी विशेष छूट की घोषणा
नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक 17 मई को मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी, जिसमें दो तरह की छूट नीति को स्वीकृति दी गई। इसके तहत:
ऑफलाइन भुगतान (जोन कार्यालय या काउंटर पर) करने पर 10% की छूट
ऑनलाइन QR कोड से भुगतान करने पर 12% की छूट दी जा रही है।
जनहित में अपील
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे समय रहते संपत्तिकर का भुगतान करें और छूट का लाभ उठाएं। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को कर अदायगी के लिए प्रेरित करना और नगरीय सेवाओं को और बेहतर बनाना है।
निगम की डिजिटल पहल को मिल रही सराहना
ऑनलाइन भुगतान को लेकर निगम द्वारा किए गए जागरूकता अभियान का ही असर है कि बड़ी संख्या में लोग डिजिटल माध्यम से भुगतान कर रहे हैं। इससे एक ओर जहाँ पारदर्शिता बनी है, वहीं प्रशासनिक प्रक्रिया भी तेज हुई है।