अपराध
संदिग्ध स्थिति में विधायक के घर में मिला नौकरानी का शव, जांच में जुटी पुलिस
भदोही सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में लटका हुआ पाया गया। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जांच करने पहुंचे सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतका का नाम नाजिया है। नाजिया पिछले कई सालों से बेग के घर में काम कर रही थी और उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम हाउसिंग में रहता था।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि, शहरी क्षेत्र के मलिकाना इलाके में विधायक के घर के ऊपरी हिस्से में एक कमरे में रहने वाली 18 वर्षीय नाजिया का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक और मिर्जापुर के डीआईजी ने भी मुआयना किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading
