वायरल
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बस्ती। जिले में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार शास्त्री नगर में गुरुवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़िया पर निवासी 40 वर्षीय ओंकारनाथ चौधरी पुत्र सुभाष चंद्र चौधरी के रूप में हुई है। वह पिछले एक वर्ष से मुंडेरवा में अपने परिवार के साथ दशरथ के मकान में किराए पर रह रहा था और एक प्राइवेट बैंक में वसूली का कार्य करता था।
मृतक की पत्नी शर्मिला ने बताया कि गुरुवार रात भोजन करने के बाद ओंकारनाथ कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर बरामदे में सोने चले गए। कुछ देर बाद वह फर्श पर पड़े मिले। परिजन उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी शर्मिला, 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु और 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि को छोड़ गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों द्वारा फांसी लगाने की बात कही गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
