वाराणसी
संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा मठ में दो दिवसीय संत कबीर जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
वाराणसी।संत कबीर प्राकट्य स्थल लहरतारा धाम वाराणसी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत कबीर जयंती का भव्य आयोजन 13 14 जून 2022 को किया जा रहा है जयंती के आयोजन के प्रथम दिवस पर लहरतारा मठ में कबीरपंथी अनुयायियों द्वारा भजन कीर्तन सत्संग एवं भव्य भंडारा प्रसाद का वितरण भक्तों में किया गया। भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कबीरपंथी साधु एवं भक्तों की उपस्थिति में प्रांगण का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया एक तरफ भक्तगण लंगर सेवा के लिए बढ़-चढ़कर अपना श्रमदान कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ मठ प्रांगण की साफ सफाई की कार सेवा करने का बीड़ा भी भक्तों ने उठा रखा था इस अवसर पर मठ के महंत गोविंद दास शास्त्री जी ने बताया कि आज कबीर दास जी महाराज की 624 वीं जयंती समस्त विश्व भर में कबीरपंथी बड़े ही हर्षोल्लास से मना रहे हैं संत कबीर साहब भक्ति काल के निर्गुण ज्ञानाश्रयी शाखा के प्रमुख संत रहे हैं अपने संपूर्ण जीवन में कबीर साहब आडंबर एवं दिखावे का खंडन किया वह निर्गुण परब्रह्म के सच्चे उपासक थे वह श्रमसाध्य संत के रूप में जगत विख्यात हैं कबीर साहेब के गुणों का बखान शब्दों से परे है कबीर जयंती के पावन पर्व पर कबीर मठ में बड़ी संख्या में भक्तों के साथ-साथ पुजारी श्यामदास, दयालदास, साध्वीराधा साहेब, राजस्थान से महंत घेवर दास,शैलेश बरनवाल, ग्राम प्रधान आशीष सरोज, मंडल अध्यक्ष भाजपा गोपाल वर्मा, महिला मोर्चा रविदास मंडल की ज्योति करण ,एनओसी फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष मनोज, गौरव शुक्ल, जितेंद्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।