वाराणसी
श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कलाकृति और चित्र दिखे

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट के आदेश से कमीशन और फोटोग्राफी के आदेश के बाद 6 मई को पहले दिन सर्वे करने पहुंची कमिश्नर कमीशन टीम के साथ जो फोटोग्राफी हुई और जिसने कैमरे से वहां के दृश्य को कैद किया उसके अनुसार वहां हर वो कलाकृति और चित्र दिखे जो एक मंदिर में होता है। विभाष दुबे नामक फोटोग्राफर ने बताया कि जब को वहां कैमरा लेकर गए और मस्जिद के बाहर की रिकार्डिंग की तो वो भी दंग रह गए। मस्जिद के दीवारों पर घंटे,फूल इत्यादि की कलाकृतियां दिखीं को नक्काशीदार थी। मां श्रृंगार गौरी स्थल के नीचे जब झांक कर देखा तो और हैरानी हुई ,अंदर भगवान विष्णु के फन फैलाए हुए नागदेव और भगवान ब्रम्हा जी के आसान कमल की पत्थर में उकेरी गई प्रतिमा रूपी चित्र देखने को मिला जो कोई भी जाकर नंगी आंखों से देख सकता है। उनके इस कथन के बाद से मामला और गरम होने की प्रबल संभावना है।