मऊ
श्री रुद्रचंडी महायज्ञ हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के शमशाबाद से मठ गुरादरी धाम तक मंगलवार पूर्वाह्न एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के शुभारंभ का प्रतीक रही। पीले वस्त्रों में सजी कन्याएं और महिलाएं सिर पर जलकलश धारण किए, गुरादरी धाम के पवित्र जलाशय से जल लेकर श्रद्धा और भक्ति के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचीं।
वहां वैदिक ब्राह्मणों ने विधिपूर्वक कलशों की स्थापना कर पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया।स्वंयभू शिव मंदिर शमशाबाद में श्रावण मास के शुभ अवसर पर रामकथा का आयोजन पूर्व से ही चल रहा है। मंगलवार से नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का विधिवत प्रारंभ हुआ।
इसके उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हाथी-घोड़े, रथ, झांकियां, ध्वज-पताके, शंख-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने जयघोष करते हुए भाग लिया। प्रयागराज से आए संत जनार्दनाचार्य ने अपने सहयोगियों संग कलश यात्रा का वरुण पूजन कर प्रारंभ कराया। यह यात्रा शमशाबाद, दरौरा, गद्दोपुर, करहां, रसूलपुर होते हुए चाकजाफरी गांव स्थित मठ गुरादरी धाम तक पहुंची।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से दयाशंकर तोमर, विद्यासागर, इंद्रदेव सिंह, रामनरायन, दिनेश सरोज, किंशू सिंह, बाबूलाल, हरिवंश, शैलेश कुमार, कौशिल्या देवी, सुक्खू, रुदल, रामकृत शर्मा, आरती शर्मा, हेमा सिंह, शशिकला, गीता देवी, पप्पू कश्यप सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।