धर्म-कर्म
श्री कृष्ण उत्सव सेवा समिति द्वारा धूम – धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भगवान झूले रजत पालना में
वाराणसी: श्री कृष्ण उत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आनंदमय पर्व बहुत ही सुन्दर ढंग से मनाया गया। मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ जिसके बाद गंगाजल और दूध दही घी शहद चीनी एवं पंचामृत से अभिषेक कर बहुत सुन्दर तरीके से उनका शृंगार कर मक्खन मिश्री पंजीरी फल मिष्ठान्न से भोग लगाया गया। अन्त में महा आरती कर सभी श्रध्दालुओ में प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक कसेरा महामंत्री विनोद कसेरा कोषाध्यक्ष भईया लाल सहित अनिल कसेरा विष्णु कसेरा सोनू अरूण कसेरा वेद प्रकाश मिश्रा कलाधर गुरू अन्य बहुत लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading
