वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ का हुआ भव्य तिरंगा श्रृंगार
वाराणसी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान श्री काशी विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया। इस भव्य आयोजन ने काशी की आध्यात्मिकता और देशभक्ति के संगम को और अधिक प्रखर कर दिया।
यह समारोह न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि काशी की सांस्कृतिक परंपराओं और राष्ट्रीय गौरव को भी समर्पित एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन को पूर्ण श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न कराने में जुटे रहे।
इस तिरंगा श्रृंगार ने स्थानीय भक्तों और देशवासियों के बीच देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को विशेष रूप से उजागर किया।
Continue Reading
